17 अक्टूबर को गूंजेगी किसानों की आवाज़ भाकियू की महापंचायत,
कांधला/शामली। किसानों और मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने एक बार फिर बड़ा आंदोलन छेड़ने की तैयारी कर ली है। आगामी 17 अक्टूबर 2025 को जिला मुख्यालय शामली में भाकियू की ऐतिहासिक महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में किसान-मजदूरों के शामिल होने की संभावना है।भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल नाला ने जनपद शामली के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसान भाइयों से अपील की है कि वे सुबह 10 बजे भारी संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचें। इस पंचायत का नेतृत्व भाकियू के जिला अध्यक्ष शांता कुमार प्रधान करेंगे।पंचायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की जाएगी।ब्रह्मपाल नाला ने बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने, बिजली विभाग की अनियमितताओं को दूर करने, बाढ़ पीड़ित किसानों की सहायता, तहसील व ब्लॉक स्तर पर बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक, डीएपी खाद की कमी, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, एमएसपी गारंटी कानून लागू करने, कोऑपरेटिव सोसायटी में पारदर्शिता लाने, और पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों के समाधान की मांगें शामिल हैं।उन्होंने कहा कि “आज किसान हर मोर्चे पर परेशान है गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, खाद महंगी हो गई है और प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है। अब वक्त आ गया है कि किसान एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाए।”भाकियू नेता ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से किया जाएगा ताकि शासन-प्रशासन को किसानों की वास्तविक समस्याओं से अवगत कराकर उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।ब्रह्मपाल नाला ने सभी किसान भाइयों से आवाहन किया “भाईचारे की ताकत से ही हमारी आवाज़ शासन तक पहुंचेगी। आप सभी अपनी पूरी टीम के साथ समय पर पहुंचें और इस महापंचायत को ऐतिहासिक बनाएं।”