
“सिपाही बनकर मत रुकिए, अफसर बनने का सपना जिंदा रखिए डॉ. विक्रांत जावला की खास ट्रेनिंग में युवाओं को प्रेरक संदेश
सादिक सिद्दीक़ी-
काधँला थाना क्षेत्र के गांव हुरमंजपुर निवासी गाजियाबाद स्थित 47वीं वाहिनी पीएसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के चयनित सिपाहियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं अलख संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत जावला रहे। नवनियुक्त कांस्टेबलों को संबोधित करते हुए डॉ. जावला ने कहा कि आप सभी भाग्यशाली हैं क्योंकि आपने अपनी मेहनत से अपने जीवन की प्रथम सीढ़ी हासिल कर ली है और आपका भविष्य सुनहरा है।उन्होंने जवानों को प्रेरित करते हुए कहा कि “सिपाही बनकर मत रुकिए, अफसर बनने का सपना जिंदा रखिए।” डॉ. जावला ने सिपाहियों को सलाह दी कि वे अपनी ट्रेनिंग और नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखें और अपने करियर में निरंतर उन्नति का प्रयास करें।उन्होंने आगे कहा कि सच्ची ताकत ईमानदारी, निर्भीकता और विनम्रता में निहित है। डॉ. जावला ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती, वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए बताया कि ये सभी महापुरुष गरीब परिवारों से निकलकर कठिन परिश्रम और ईमानदारी के दम पर ऊंचाई तक पहुंचे। डॉ. जावला ने सिपाहियों से आग्रह किया कि वे हर परिस्थिति में सीनियर अधिकारियों के आदेशों का पालन करें और अनुशासन को सर्वोपरि रखें कार्यक्रम के अंत में 47वीं वाहिनी पीएसी के प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) श्री जयेंद्र गंगवार ने सभी अतिथियों और प्रशिक्षुओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दुष्यंत बालियान, गोपाल सिंह, अनुज, उदयवीर सिंह सहित लगभग 450 प्रशिक्षु जवान मौजूद रहे।