झूठी शान के लिए पिता ने बेटे संग मिलकर बेटी की गोली मारकर हत्या
17 साल की मासूम छात्रा ऑनर किलिंग की भेंट चढ़ी मौत छिपाने को हार्ट अटैक की फैलाई झूठी कहानी पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को किया गिरफ्तार गांव में मातम, लोगों में गुस्सा बेटी रहमत है, बोझ नहीं”
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
शामली ज़िले के काँधला कस्बे में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया। एक पिता ने समाज में झूठी इज़्ज़त और दिखावे की खातिर अपनी 17 वर्षीय बेटी को मौत के घाट उतार दिया। हैरत की बात यह रही कि इस खौफनाक वारदात में उसने अपने नाबालिग बेटे को भी शामिल कर लिया। युवती इंटर कॉलेज की छात्रा थी और गांव के ही एक युवक से उसकी दोस्ती थी। परिजनों को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था। आए दिन घर में इस बात को लेकर तनाव रहता था। रविवार शाम जब लड़की अपने मोबाइल पर युवक से बातचीत कर रही थी, तभी पिता को यह बात नागवार गुज़री। गुस्से से तमतमाए पिता ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर बेटी को गोली मार दी।s लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सच्चाई छिपाने का खेल
वारदात के बाद परिवार ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बीच यह झूठ फैला दिया कि लड़की की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन जब शव पर गोली के निशान देखे गए तो अफवाह झूठी साबित हो गई। किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो गया।
—
पुलिस की कार्रवाई और बयान
सूचना मिलते ही थाना काँधला पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पिता और नाबालिग पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
…
गांव में मातम और दहशत का माहौल
लड़की की मौत की खबर जैसे ही फैली, पूरे गाँव में कोहराम मच गया। घर पर महिलाएँ चीख-चीख कर रो रही थीं, रिश्तेदार दहाड़ मारकर बिलख उठे। पड़ोस की महिलाओं ने कहा कि “बेटियाँ भगवान की देन होती हैं। उनकी हत्या करना सबसे बड़ा गुनाह है। झूठी शान के चक्कर में इस घर ने खुद अपनी खुशियाँ खत्म कर दीं।”
—
ऑनर किलिंग पर समाज में बहस
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इज़्ज़त के नाम पर बेटियों की बलि चढ़ाना बंद होना चाहिए। समाज के लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि दोबारा कोई बेटी झूठी शान की बलि न चढ़े।