IMG-20221016-WA0101

नायक ओपी सिंग की कड़ी निगरानी के चलते दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ़्तार, अपनी जगह दूसरों से परीक्षा दिलवाने वाला एक मुन्ना भाई भी गिरफ़्तार

 

 

शामली। जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक नायक ओपी सिंह की कड़ी कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के चलते थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा आज दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ़्तार किया गया।

आपको बता दे कि जनपद शामली के बीएसएम स्कूल व वी. वी.  डिग्री कॉलेज मे चल रही पेट (PET) की प्रथम पाली परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विकास पुत्र जयपाल निवासी बड़ौत जनपद बागपत के स्थान पर देशराज पुत्र रामधारी निवासी ग्राम बुच्चाखेड़ी कैराना व दो युवक गौरव खोखर पुत्र फेरूसिंह निवासी ग्राम धनान पट्टी थाना छपरौली देहात जनपद बागपत के स्थान पर अमित पुत्र दीप नारायण निवासी मोहल्ला मोहछानेशपुर थाना विद्यापति समस्तीपुर बिहार नामक संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा परीक्षा देने के आरोप में संबंधित परीक्षा केंद्रों से शामली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है गिरफ्तार अभियुक्त देशराज से की गई पूछताछ में जानकारी मिली है कि यह ग्राम बुच्चा खेड़ी कैराना जनपद शामली का रहने वाला है और रेलवे में रुड़की में नौकरी कर रहा है तथा असल परीक्षार्थी विकास के स्थान पर पेट की परीक्षा देने आया था जिसके बदले इससे दस हज़ार रुपये का सौदा हुआ था जिस के लालच में यह परीक्षा देने आया था।

दूसरे अभियुक्त अमित से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि वह पटना के बिकना पड़ी राठौर मैथमेटिक्स से रेलवे की तैयारी कर रहा था यह असल परीक्षार्थी अभियुक्त गौरव खोखर के स्थान पर पेट की परीक्षा देने के बदले बीस हज़ार रुपये में सौदा तय हुआ था और अभियुक्त बीस हज़ार रुपये के लालच में परीक्षा देने आया था फिलहाल पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

नायक ओपी सिंह की  चेतावनी और नसीहत 

एडिशनल एसपी नायक ओपी सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है विवेचना में जो भी आएगा उसी के आधार पर सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी, श्री ओपी सिंह ने कहा कि अगर इसके पीछे किसी गिरोह का हाथ है तो उसको कतई बख्शा नहीं जाएगा साथ ही एएसपी श्री ओपी सिंह ने विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वह किसी लालच में पड़कर अपना भविष्य तबाह ना करें और ईमानदारी के साथ परीक्षा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!