-शराब ठेके पर शराब खरीदने गए ग्राहक से अवर रेट की मांग
– पीड़ित नें थाने पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ की शिकायत
कांधला।
कस्बे के कैराना मार्ग पर शराब ठेके सें शराब लेने गए एक व्यक्ति के साथ सेल्समैन ने अभद्रता करते हुए अवर रेट की मांग की। पीड़ित व्यक्ति ने थाने पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। नगर व क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर शराब ठेके खुले हुए हैं, जिन पर देसी अंग्रेजी शराब सहित बीयर की बिक्री होती है। लगातार शराब की दुकानों पर बैठे सेल्समैन ग्राहकों से अवर रेट वसूल करते हैं।जिनकी शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों को मिलती रहती है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी संबंधित अधिकारी सेल्समैनो पर कोई भी कार्रवाई नहीं करते। शुक्रवार को बागपत थाना क्षेत्र के गांव लूम निवासी सहदेव कस्बे के कैराना मार्ग स्थित देसी शराब की दुकान पर शराब खरीदने के लिए गया था। आरोप है कि शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन ने ग्राहक के साथ अभद्रता करते हुए अवर रेट की मांग की। जब पीड़ित ने शिकायत करने व अवर रेट का विरोध किया तो सेल्समैन ने धक्के देकर भगा दिया। पीड़ित ने थाने पहुंचकर सेल्समैन के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में संबंधित अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायत मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।