चोरी ऊपर से सीना जोरी — विरोध किया तो बोले, “जान ले लेंगे!”
रिपोर्ट: सादिक सिद्दीक़ी
कांधला। कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। पीड़ित आशु के घर में मोहल्ले के ही दो युवक चोरी की नीयत से घुसे और मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई—जब आशु ने हिम्मत दिखाकर विरोध किया, तो आरोपियों ने बदतमीज़ी करते हुए धमकी दी—”ज्यादा हीरो मत बन… वरना जान ले लेंगे!” इतना कहकर दोनों मौके से फरार हो गए।
आशु ने थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्लेवासी भी गुस्से में हैं और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी और धमकी की घटनाएं बढ़ गई हैं। एक बुज़ुर्ग ने तल्ख लहजे में कहा—”ये तो हद हो गई… चोरी करो और ऊपर से रौब झाड़ो! पुलिस को अब सख्त कदम उठाना ही होगा।”