Oplus_131072

 

सहारनपुर। कांवड़ यात्रा-2025 और शिवरात्रि के पावन पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में डीआईजी सहारनपुर एवं एसएसपी सहारनपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान यात्रा के दिनों में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, चौकसी एवं आपातकालीन सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। DIG एवं SSP ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों व पुलिस टीमों को संवेदनशील मार्गों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, सोशल मीडिया निगरानी, फर्जी अफवाहों पर अंकुश लगाने, एंटी-क्राइम टीमों की तैनाती और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए गए। साथ ही, यात्रा मार्गों पर मेडिकल कैंप, पेयजल व्यवस्था व ट्रैफिक डायवर्जन की योजना पर भी मंथन हुआ।

प्रशासन का लक्ष्य है कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा पूर्णतः हिंसामुक्त रहे और श्रद्धालु निर्बाध रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। उत्तर प्रदेश पुलिस ने #KanwarYatra2025 और #UPPolice के तहत अपनी तैयारियों को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी व क्विक रिस्पांस टीमों (QRT) का भी उपयोग किया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को तुरंत नियंत्रित किया जा सके।

इस ब्रीफिंग में पुलिस उपाधीक्षकगण, पीएसी अधिकारी, ट्रैफिक टीम व होमगार्ड के जवान भी शामिल हुए। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 112 या स्थानीय थाने में देने का आग्रह किया है।

#UPPolice #KanwarYatra2025 #Saharanpur #Shivratri2025 #SafetyFirst

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!