श्री ब्राह्मण धर्मशाला चौपाल समिति की बैठक संपन्न, 11,000 रुपये की सदस्यता शुल्क सर्वसम्मति से पारित!
कांधला (शामली) – मंगलवार को नगर के मोहल्ला शेखजादगान स्थित श्री ब्राह्मण धर्मशाला चौपाल समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया तथा धर्मशाला के विकास और प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मेघराज शर्मा ने की। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों द्वारा गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर चर्चा की गई।
बैठक में समिति के आजीवन नवीन सदस्य बनाने के लिए 11,000 रुपये की सदस्यता शुल्क का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके तहत पंडित राजकुमार शर्मा को समिति का नया सदस्य मनोनीत किया गया।
एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए समिति के एक सदस्य ने धर्मशाला की बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए 5 किलोवाट का सोलर पैनल दान स्वरूप देने की घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने स्वागत किया।
इसके अलावा, बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा की गई। बैठक का संचालन महामंत्री ओमपाल शर्मा ने किया।
बैठक में नरेंद्र वत्स, नकली शर्मा, प्रवेश अत्री, बीरसेन शर्मा, ओमपाल शर्मा, सुशील शर्मा, देशराज शर्मा, प्रदीप शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
समिति द्वारा लिए गए निर्णयों से धर्मशाला के भविष्य के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।