
इंस्टाग्राम प्रेम जाल में फंसी 17 वर्षीय किशोरी का कोई सुराग नहीं, आरोपी के परिजनों से पूछताछ जारी।
कांधला (शामली)। मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार शाम को कांधला क्षेत्र के गांव जसाला में एक 17 वर्षीय किशोरी और उसे अगवा करने के आरोप में फरार युवक की तलाश में दबिश दी। हालांकि, पुलिस को किशोरी और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ भी की, जिसके बाद आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सिटी रतलाम कोतवाली के उप निरीक्षक राकेश मेहरा के अनुसार, आरोपी विशाल (पुत्र महसिंह) निवासी गांव जसाला ने इंस्टाग्राम के माध्यम से 17 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया था। करीब एक साल पहले उसने किशोरी को उसके घर से अगवा कर लिया था। इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने विशाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने की तोड़फोड़, परिजनों ने लगाए आरोप!
पुलिस टीम ने आरोपी के गांव जसाला में छापेमारी की और उसके घर की तलाशी ली, लेकिन किशोरी और विशाल दोनों ही नहीं मिले। इस दौरान पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की, जिससे आरोपी के परिजन नाराज हो गए। उनका आरोप है कि “पुलिस ने दबिश के नाम पर अभद्रता की और घर का सामान तोड़ दिया।” उन्होंने कहा कि वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।
परिजनों से जारी है पूछताछ
पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह किशोरी की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
अब पुलिस की नजर आरोपी युवक और किशोरी को ढूंढने पर है, जबकि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं।