2012 के बाद से बंद पड़ी बस सेवा को पुनः शुरू करने की मांग, लाखों लोगों को परिवहन संकट से निजात चाहिए!
कैराना (शामली)। यमुना खादर क्षेत्र के निवासियों को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान ने प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कैराना से गंगोह तक बस सेवा फिर से शुरू करने की गुजारिश की।
मुंशाद अली चौहान ने बताया कि यमुना खादर क्षेत्र की लगभग 50 ग्राम पंचायतों के लाखों निवासी आज भी परिवहन के अभाव में विकास की मुख्यधारा से जुड़ने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि साल 2011-12 में जनदबाव के चलते कैराना से गंगोह तक पांच बसों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही इन्हें बंद कर दिया गया। इससे क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
चौहान ने मांग की कि कैराना से मलकपुर, इस्सापुर खुरगान, अकबरपुर सुनहेटी, केरटू और टोडा मोड़ होते हुए गंगोह तक बस सेवा पुनः शुरू की जाए, ताकि खादर क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर श्रीपाल कश्यप और बाबूराम कश्यप सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस मुद्दे पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे और खादर क्षेत्र के निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी।