
कांधला: सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल!
बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, घायलों को मेरठ रेफर करते समय एक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
कांधला (शामली): कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम बाईपास मार्ग पर शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल पहुँचने तक एक युवक की मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना तब हुई जब गाँव लीलोन निवासी 33 वर्षीय विपिन (पुत्र पाला) और रवि (पुत्र धर्मपाल) अपनी बाइक पर सवार होकर शाम को कुंडली स्थित अपनी नौकरी से घर लौट रहे थे। एलम बाईपास पहुँचते ही अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की आवाज सुनकर राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस टीम ने घायलों को सोनीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही विपिन ने दम तोड़ दिया, जबकि रवि की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। विपिन की अचानक मौत से परिजन सदमे में हैं और अस्पताल में मौके पर ही शोर मचा दिया।
इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दुर्घटना स्थल पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।