
हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षकों के तबादले से 900 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित, प्रशासन से की गई कार्रवाई की मांग!
प्रबंध समिति भंग होने के बाद से ही संस्था का गौरव धूमिल करने का आरोप, एनसीसी भी बंद!
कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर शिक्षकों के तबादले और विद्यालय प्रशासन में गड़बड़ी के गंभीर आरोप!
कांधला (शामली)। नगर के प्रतिष्ठित हिंदू इंटर कॉलेज से पांच शिक्षकों के अचानक तबादले हो जाने से 900 छात्र-छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इस मामले में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संघ, उत्तर प्रदेश ने प्रशासन को पत्र लिखकर छात्र हित में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रबंध समिति भंग, कोर्ट में चुनौती!
संघ के सदस्य प्रदीप कुमार सिंघल ने बताया कि हिंदू इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को शासन के आदेश पर भंग कर दिया गया था, जिसके खिलाफ पूर्व प्रबंधक आकाश कुमार सिंघल ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। समिति भंग होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय का नियंत्रण सौंपा गया था।
शिक्षा व्यवस्था पर संकट!
सिंघल ने आरोप लगाया कि प्रबंध समिति के भंग होने के बाद से ही कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह और कुछ शिक्षकगण 150 वर्ष पुरानी इस गौरवशाली संस्था की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। उन्होंने बताया कि 1963 से चली आ रही एनसीसी (NCC) इकाई को भी कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने 2018 में बंद करा दिया था।
शिक्षकों के तबादले से असंतोष
आरोप है कि प्रबंध समिति के अभाव में कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने अधिकारियों को गुमराह करते हुए पुनः पद संभाल लिया और रसायन, भूगोल, वाणिज्य के प्रवक्ताओं सहित छह शिक्षकों का स्थानांतरण करा दिया। इससे विद्यालय में शिक्षकों का भारी अभाव हो गया है, जिसका सीधा असर 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र पर पड़ेगा।
प्रशासन से मांग
इस संदर्भ में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय संघ ने शासन को पत्र भेजकर छात्र हित में तबादले रोकने और उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को बचाने और शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने की अपील की गई है।