कैराना में सगे भाइयों की जानलेवा जंग, घायल को हायर सेंटर रेफर!
कैराना, 26 जून: कस्बे के मोहल्ला आलकलां में गुरुवार को मकान बंटवारे को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सगे भाइयों के बीच झड़प के दौरान एक ने दूसरे पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही खून की होली बह गई।
सूत्रों के अनुसार, मोहल्ला आलकलां निवासी इस्तकार गुरुवार दोपहर अपने घर के अंदर बैठा था। इसी दौरान उसके भाई इसरार फावड़ा लेकर अचानक वहां पहुंचा। दोनों के बीच पहले से चले आ रहे मकान बंटवारे के विवाद को लेकर तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर इसरार ने इस्तकार के सिर पर फावड़े से ज़ोरदार प्रहार कर दिया। भयंकर हमले से इस्तकार का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल होकर ज़मीन पर गिर पड़ा।
आरोपी फरार, मौके पर अफरातफरी:
हमले के बाद आरोपी इसरार तुरंत मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने घायल इस्तकार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। जांच में चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर पाई और तत्काल हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मौक़ा मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।