
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद!
कैराना, 14 जून। शामली जिले के कैराना में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह घटना कोतवाली पुलिस द्वारा एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत घटित हुई, जिसका उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों की धरपकड़ करना है।
पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर शहर के एक चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान एक युवक की शंका के आधार पर तलाशी ली गई। तलाशी में 315 बोर का एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी ने स्वयं को हारुण, निवासी ग्राम तीतरवाड़ा बताया।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस उसके संपर्कों और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है।
पुलिस की रणनीति:
एसपी रामसेवक गौतम के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य अवैध हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध पर अंकुश लगाना है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ जैसे अभियानों के तहत ऐसे मामलों में तेजी से आरोप पत्र दाखिल कर कड़ी सजा सुनाई जा रही है।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि “जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलेंगे। आम नागरिकों से सूचना साझा करने का आग्रह किया गया है ताकि अवैध हथियारों की आपूर्ति श्रृंखला को तोड़ा जा सके।”