IMG-20250610-WA0022

 

बुच्चाखेड़ी में बीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा!

योग से लेकर कढ़ाई तक: बीस दिवसीय शिविर में सीखे गए हुनर, बुच्चाखेड़ी में हुआ समापन”

कैराना, 10 जून। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार परिषदीय विद्यालयों में आयोजित बीस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। कैराना क्षेत्र के गाँव बुच्चाखेड़ी स्थित कन्या जूनियर हाईस्कूल में आयोजित समापन कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा ने की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने योग, क्राफ्ट, पेंटिंग, सिलाई और व्यंजन बनाने सहित विविध कौशल प्रदर्शित किए, जिनका प्रशिक्षण अनुदेशक रामकुमार, कुमारी बेबी और शिक्षामित्र शैलेंद्र चौधरी ने नोडल अधिकारियों प्रेम सिंह व नाज़िम अली के मार्गदर्शन में दिया 1।

प्रशिक्षण और सांस्कृतिक कार्यक्रम:

  • कौशल विकास: छात्राओं को आर्ट, कढ़ाई, और हस्तशिल्प जैसे रोजगारपरक कौशल सिखाए गए, जिन्हें समापन समारोह में प्रदर्शित किया गया।
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ: बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और शिव तांडव नृत्य जैसे मनमोहक कार्यक्रम पेश किए, जिनकी उपस्थित अधिकारियों ने सराहना की।
  • अभिभावकों की भागीदारी: कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय बुच्चाखेड़ी के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार, सहायक अध्यापक पीयूष सिंघल व अमित कुमार के अलावा स्कूल स्टाफ और अभिभावक उपस्थित रहे।

 

अधिकारियों का संदेश:

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री गुलाब सिंह ने शिविर को “छात्रों की रचनात्मकता जगाने वाला” बताया। जिला कोषाध्यक्ष हारुण अली ने इस तरह के आयोजनों को शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस शिविर का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक शिक्षा से हटकर व्यावहारिक कौशल सिखाना था। जैसा कि धार के शिविर में देखा गया, जहाँ छात्रों ने बेकार सामग्री से उपयोगी वस्तुएँ बनाकर उनकी बिक्री की, बुच्चाखेड़ी के प्रतिभागियों ने भी इसी मॉडल को सफलतापूर्वक अपनाया। शिक्षा विभाग ऐसे आयोजनों को नियमित बनाने पर विचार कर रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!