IMG-20250531-WA0012

 

नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज ने कैराना तहसील का कार्यभार संभाला, अधीनस्थों को दिए ईमानदारी से काम करने के निर्देश!

शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने का आदेश: एसडीएम निधि भारद्वाज ने तहसील परिसर का किया गहन निरीक्षण!

कैराना। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी निधि भारद्वाज को कैराना तहसील का नया उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी शामली, अरविंद चौहान ने उन्हें शनिवार को कार्यभार सौंपा। इससे पहले, निधि भारद्वाज ऊन तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात थीं। उनकी जगह संदीप त्रिपाठी को ऊन तहसील का एसडीएम न्यायिक नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला। तहसीलदार अर्जुन चौहान और अन्य कर्मचारियों ने उनका फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। तहसीलदार ने उन्हें तहसील कार्यालय में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचित कराया। इस दौरान एसडीएम ने सभी को शासन के निर्देशों के अनुसार पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने के आदेश दिए।

कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, एसडीएम निधि भारद्वाज ने तहसीलदार के साथ मिलकर तहसील परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों और भवनों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम न्यायालय में तैनात पेशकार प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यप्रणाली की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

इससे पहले, कैराना तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात स्वप्निल कुमार यादव को सहायक जिलाधिकारी (एडीएम) के पद पर पदोन्नति मिलने के बाद चित्रकूट जिले में स्थानांतरित कर दिया गया था। इसी के चलते निधि भारद्वाज को कैराना की जिम्मेदारी सौंपी गई।

नई एसडीएम ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि वह शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करेंगी और जनहित में निर्णय लेंगी।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!