
थाना समाधान दिवस: कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने 4 में से 2 शिकायतों का किया त्वरित निस्तारण!
किसी को निराश नहीं लौटने देंगे, धर्मेन्द्र सिंह का फरियादियों को आश्वासन!
धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी फरियादी निराश न लौटे, जायज़ मामलों का न केवल संज्ञान लिया जाएगा, बल्कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
कैराना। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान कुल 4 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने हर तरह की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी फरियादी निराश न लौटे। जायज़ मामलों का न केवल संज्ञान लिया जाएगा, बल्कि उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।”
अधिकारियों की सक्रिय भूमिका:
सीओ श्याम सिंह और तहसीलदार अर्जुन चौहान ने शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद किया।
राजस्व टीम को मौके पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए, ताकि भूमि विवाद जैसे मामलों में पारदर्शिता बनी रहे।
तहसीलदार अर्जुन चौहान ने शिकायतों के “धरातलीय निस्तारण” पर जोर देते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष रवैया अपनाने को कहा।
थाना समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधे संवाद का मंच बना। अधिकारियों ने शिकायत निस्तारण में गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखते हुए फरियादियों को फौरी राहत देने का संकल्प जताया।