
ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर कांधला में तिरंगा यात्रा का आयोजन, देशभक्ति का उफान!
सेना की बेमिसाल जीत का जश्न: कांधला की गलियों में गूंजा ‘जय हिंद’, सभी धर्मों के लोगों ने किया तिरंगा यात्रा में सहभाग!
गांधी चौक तक पहुंची तिरंगा यात्रा, कांधला का हर कोना देशभक्ति के रंग में सराबोर!
कांधला, 25 मई: भारतीय सेना की ऐतिहासिक सफलता “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कस्बा कांधला में आज तिरंगा यात्रा निकालकर सेना की वीरता को सलाम किया गया। कस्बे का हर कोना देशभक्ति के जुनून से गूंज उठा, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर तिरंगे का सम्मान किया।
तिरंगा यात्रा का भव्य आगाज
यात्रा का शुभारंभ आनंद सिनेमा हॉल से हुआ, जहां से सैकड़ों देशभक्तों ने तिरंगा थामकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर जोशीले नारों के साथ कूच किया। यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ-साथ आम नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रास्ते में लोगों ने देशभक्ति के गीत गाए और “जय हिंद”, “वंदे मातरम्” के नारों से आसमान गूंज उठा।
सामुदायिक एकता की मिसाल
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह, श्री तेजेंदर निर्वाल, तरुण अग्रवाल, डॉ. रश्मिकांत, अमन मित्तल, साजिद चौधरी, रईस पठान जैसे स्थानीय नेताओं के अलावा सभासद मनीष गोयल, यशु सैनी, वकील अहमद, तनुज कुमार, पवन कंसल भी मौजूद रहे। विशेष रूप से सभासद जुनैद मुखिया ने यात्रा के दौरान छबील लगाकर शरबत का इंतजाम किया, जिससे गर्मी में शामिल होने वाले लोगों को राहत मिली।
गांधी चौक पर समापन
तिरंगा यात्रा का समापन गांधी चौक पर हुआ, जहां लोगों ने सेना की सफलता पर गर्व व्यक्त किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने साबित कर दिया कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में सक्षम है। सेना के इस साहसिक अभियान ने न केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
देशभक्ति का संदेश!
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि देश के प्रति समर्पण और एकजुटता का प्रतीक है। कांधला की यह तिरंगा यात्रा पूरे देश के लिए एक संदेश है कि “हम सब एक हैं और देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
आज कांधला ने साबित कर दिया कि देशभक्ति की भावना किसी धर्म, जाति या राजनीति से ऊपर है। सेना की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरा कस्बा तिरंगामय हो गया और हर चेहरे पर देश के गौरव की चमक दिखाई दी।