Oplus_131072

 

संभल पुलिस की फौरी कार्रवाई ने 20 वर्षीय युवक को दिया दूसरा जीवन! आत्महत्या के प्रयास को किया नाकाम!

#Meta और यूपी पुलिस की साझेदारी ने बचाई जान, सोशल मीडिया पोस्ट से मिली थी पुलिस को सूचना!

अगर आप भी देखें कोई परेशानी भरी पोस्ट, तुरंत करें रिपोर्ट – संभल पुलिस का संदेश!

संभल (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक युवा की जिंदगी बचा दी। संभल पुलिस को मेटा (पहले फेसबुक) से एक चिंताजनक पोस्ट की सूचना मिली, जिसमें एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या का इरादा जताया था। पुलिस ने तुरंत उसके लोकेशन का पता लगाया और समय रहते पहुंचकर उसे सुरक्षित बचा लिया।

कैसे मिली जानकारी?

मेटा की टीम ने युवक के सोशल मीडिया पोस्ट को “संदिग्ध” पहचाना और उसे यूपी पुलिस के साथ साझा किया। संभल पुलिस की साइबर सेल ने तुरंत युवक का पता लगाने की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने दिखाई तत्परता!

एसपी संभल ने बताया कि पुलिस टीम ने युवक के लोकेशन का पता किया युवक के पास पहुंचकर उससे बातचीत की और उसे समझाया। मनोवैज्ञानिक सहायता देकर उसके मनोबल को बढ़ाया गया। पुलिस ने परिवार को भी सचेत किया कि वे उस पर विशेष ध्यान दें।

आपकी सतर्कता भी बचा सकती है जान!

संभल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर वे सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति को आत्महत्या की बात करते देखें, तो उसे नजरअंदाज न करें। मेटा या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित करें।

यह मामला दिखाता है कि तकनीक और सुरक्षा बलों की साझेदारी कैसे जानें बचा सकती है।

#UPPolice #SambhalPolice #MetaAlert #SaveALife #SocialMediaSafety

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!