
घायल एमडी संदीप कुमार की उपचार के दौरान मौत!
शामली। लगभग एक सप्ताह पहले कैराना ब्लाक के गांव भूरा स्थित सहकारी समिति के एमडी की ड्यूटी आते समय बाइक स्लिप हो जाने से बाइक सवार घायल एमडी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शनिवार देर शाम पैतृक गांव में एमडी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल के गांव रोनी हरजीपुर निवासी 42 वर्षीय संदीप कुमार कैराना ब्लॉक की भूरा सहकारी समिति में एमडी के पद पर कार्यरत थे। बीते बुधवार को संदीप कुमार अपने पड़ोसी भतीजे गोली के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी भूरा सहकारी समिति जा रहे थे। जैसे ही वह बनत चौराहे के समीप पहुंचे तो बाइक अनियंत्रित हो गई थी। बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार संदीप और गोली सड़क पर जा गिरे। सड़क पर गिरने से संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था और गोली भी चोटिल हो गया था। गोली ने संदीप कुमार को शामली के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराकर मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। संदीप की गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। मेरठ आंनद हॉस्पिटल में घायल संदीप कुमार का इलाज चल रहा था। शनिवार देर शाम उपचार के दौरान संदीप कुमार की मौत हो गई। पैतृक गांव रोनी हरजीपुर में संदीप कुमार का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। संदीप कुमार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।