कैराना में अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद!
एसपी गौतम के निर्देश पर पुलिस का अभियान, अपराध पर लगाम लगाने की कार्रवाई तेज!
किलागेट चौकी पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी सद्दाम को अवैध असलहा रखने के आरोप में भेजा जेल!
कैराना (शामली)। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को नगर के पानीपत बाईपास क्षेत्र में चलाए जा रहे स्पेशल चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति को स्थानीय कोर्ट में पेश कर चालान दाखिल कर दिया गया है।
जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में कैराना के किलागेट चौकी प्रभारी एसआई आनंद कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह पानीपत बाईपास के निकट रैंडम चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध हरकत में लिप्त एक युवक पर पुलिस की नजर गई। जब टीम ने उससे पूछताछ शुरू की, तो वह घबरा गया। संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस मिले।
आरोपी का परिचय व कार्रवाई:
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने खुद को सद्दाम (उम्र 28 वर्ष) बताया, जो नगर के मोहल्ला इकरामपुरा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद हथियार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मामले में भारतीय न्यायिक संहिता (BNS) की आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर चालान तैयार किया गया है। एसआई आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी का इल्जाम साबित करने के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं। यह कार्रवाई अवैध हथियारों के खिलाफ हमारी मुहिम का हिस्सा है।
प्रशासन का सख्त रुख:
एसपी रामसेवक गौतम ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए ऐसे अभियान निरंतर चलाए जाएंगे। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।