police_887247

 

मेरठ के चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार समेत दो पुलिसकर्मियों की सड़क हादसे में मौत, महिला आरक्षी घायल!

लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में दो पुलिस जवानों की मौत!

मेरठ/लखनऊ। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में मेरठ के लालकुर्ती थाने के कसेरूखेड़ा चौकी प्रभारी दरोगा प्रदीप कुमार (36) और हेड कांस्टेबल अभय (32) की मौत हो गई। वहीं, इसी घटना में महिला आरक्षी रूपा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा रात करीब 3 बजे लखनऊ से करीब 70 किमी दूर जिगना गांव के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मियों की कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तीनों पुलिसकर्मियों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने दरोगा प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल अभय को मृत घोषित कर दिया। महिला आरक्षी रूपा का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया है। हादसे के स्थान से वाहन के टुकड़े बरामद किए गए हैं, जिनके आधार पर वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है।

दरोगा प्रदीप कुमार आगरा के रहने वाले थे और पुलिस विभाग में उनकी मेहनत के लिए जाने जाते थे। हेड कांस्टेबल अभय प्रयागराज के हासिमपुर निवासी थे। दोनों की अचानक मौत से परिजन और सहकर्मी सदमे में हैं। पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया है।

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और नशे में वाहन चलाने जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने चालकों से नियमों का पालन करने और गति सीमा में रहने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!