
कैराना में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत: प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना!
फौजदारी से लेकर बैंक रिकवरी तक, लोक अदालत में निपटेंगे हज़रों मामले!
जिला जज विकास कुमार समेत न्यायिक अधिकारियों ने किया प्रचार अभियान का शुभारंभ!
कैराना (उत्तर प्रदेश)। जिला न्यायालय परिसर से शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और उसके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। इस दौरान जिला जज विकास कुमार, सचिव श्रीमती प्रतिभा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश चंद्र, अपर जिला जज अवधेश पांडे और न्यायिक अधिकारी ऋतु नागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण (NALSA) के निर्देशानुसार आयोजित हो रही इस लोक अदालत में फौजदारी मामलों, बैंकों की रिकवरी से जुड़े वाद, परिवारिक विवाद और सिविल मुकदमों का त्वरित निपटारा किया जाएगा। जिला जज विकास कुमार ने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य आम लोगों को न्याय प्रणाली की जटिलताओं से बचाते हुए सुलह-समझौते के माध्यम से विवादों का समाधान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल न्यायालयों के बोझ को कम करेगी, बल्कि लोगों को समय और धन की बचत भी कराएगी।
प्रचार वाहनों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई जाएगी। इन वाहनों में पंचायतों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों में जाकर लोक अदालत की प्रक्रिया, इसके लाभ और आवेदन करने के तरीकों की जानकारी दी जाएगी। सचिव श्रीमती प्रतिभा ने बताया कि इस बार लोक अदालत में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेश चंद्र ने कहा कि लोक अदालत में निपटाए जाने वाले मामलों के निर्णय कानूनी रूप से बाध्यकारी होंगे और इनके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे पुराने मामलों का निस्तारण कराने के लिए इस मौके का लाभ उठाएं।
इस आयोजन में स्थानीय अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी सहयोग दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस लोक अदालत के माध्यम से हजारों लंबित मामलों का निपटारा होगा और न्याय प्रक्रिया में आम जनता का विश्वास बढ़ेगा।