
कांधला में ब्यूटी पार्लर जाकर लापता हुई युवती के मामले में महिला सहित 5 पर अपहरण का केस दर्ज!
23 वर्षीया की गुमशुदगी को लेकर परिजनों में बढ़ी चिंता, पुलिस ने शुरू की तलाशी अभियान!
पार्लर संचालिका का दावा- ‘लड़की आज नहीं आई’, परिजनों ने उठाए सवाल; पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की!
शामली। कांधला नगर के मौहल्ला मिर्दगान में रहने वाले कालूराम की 23 वर्षीय पुत्री के गायब होने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि मौहल्ले के ही कुछ युवकों और एक महिला ने उनकी बेटी को भगा लिया है।
कालूराम, जो मूल रूप से गांव हुरमजपुर का निवासी है, ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से घर के नजदीक स्थित एक ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण ले रही थी। 14 अप्रैल को वह सुबह पार्लर जाने के लिए घर से निकली, लेकिन शाम तक लौटने पर परिजनों ने पार्लर पर पूछताछ की। पार्लर की संचालिका ने दावा किया कि लड़की उस दिन पार्लर आई ही नहीं। इसके बाद परिवार ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कालूराम ने पुलिस में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि मौहल्ले के ही हमजा (पुत्र लियाकत), उसके भाई तनवीर, रिजवान (पुत्र दिलशाद), गांव आल्दी निवासी फिरोज (पुत्र अली) और उसकी पत्नी प्रवीण खातून ने मिलकर उनकी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरी्षक क्षितीज कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। संबंधित आरोपियों को पकड़ने और लड़की को बरामद करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
वहीं, लड़की के परिवार वाले उसकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। पुलिस द्वारा आरोपियों के घरों और संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
मामले ने मिर्दगान और आसपास के इलाकों में हड़कंप मचा दिया है। लोगों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए लड़की की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जताई है।
पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। साथ ही, संदिग्धों के रिश्तेदारों से पूछताछ भी की जा रही है।