
तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने छीन ली माँ की जान, दो बच्चे हुए अनाथ!
जन्मदिन के कार्यक्रम में जाते समय स्कूटी सवार महिला की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत, चालक फरार!
सड़क हादसे में विधवा मजदूर की दर्दनाक मौत, दो बच्चों के सिर से उठा माता-पिता का साया!
कैराना/पानीपत। रविवार को कैराना-झिंझाना मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। पानीपत की शिवनगर कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय आरती अपनी छोटी बहन अन्नू और सहेली रिंकी के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव भूरा पहुंची थीं, जहां उनके मुंहबोले भाई प्रवीण की बेटी के जन्मदिन का कार्यक्रम था। मगर यह खुशी का दिन एक सदमे में बदल गया, जब दोपहर करीब 1 बजे कैराना की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने मंदिर के सामने तिराहे पर स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार तीनों महिलाएं सड़क पर जा गिरीं। आरती को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्नू और रिंकी भी घायल हुईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीआरवी टीम ने तीनों को सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने आरती को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य दो महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया और शव का पोस्टमार्टम कराया।
आरती की मौत ने उनके दोनों बच्चों—13 वर्षीय पल्लवी और 10 वर्षीय कृष्णा—को पूरी तरह अनाथ कर दिया। आरती के पति संजीव की चार साल पहले मृत्यु हो चुकी थी, और वह पानीपत की एक फैक्ट्री में मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पल्लवी और कृष्णा की सिसकियां मौके पर मौजूद लोगों को भावुक कर गईं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने चालक को जल्द पकड़ने का भरोसा दिलाया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर की अनियंत्रित रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी को हादसे का मुख्य कारण बताया है।
आरती की मौत ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और अनाथ हुए बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के बच्चों की देखभाल और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।