IMG-20250418-WA0028

 

तानिया कान्वेंट और सरस्वती विद्या मंदिर का 25वां वार्षिकोत्सव: शिक्षा और सांस्कृतिक उत्कर्ष का संगम

टॉपर्स सम्मानित, योजनाओं का एलान: दोनों स्कूलों के छात्रों ने रचा इतिहास

डॉ. सामिया ने वितरित की यूनिफॉर्म, संचालक विजय कुमार को मिला विशेष सम्मान

शामली। कांधला: नगर के तानिया कान्वेंट स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से अपने 25वें वार्षिकोत्सव का आयोजन शैक्षिक उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्या डॉ. प्रमोद कुमारी, नजमुल इस्लाम, विष्णु प्रकाश अग्रवाल, डॉ. सामिया किरनपाल और प्रवीण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम, अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

छात्राओं ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा। इस दौरान दोनों स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। तानिया कान्वेंट से बिस्मि और अनिका ने “टॉपर ऑफ द स्कूल” का खिताब जीता, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर से हुस्ना, अक्षा, क्रिस, अफशा, अदीबा समेत 30 से अधिक छात्रों ने विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। टॉपर्स के अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

मुख्य अतिथि डॉ. सामिया किरनपाल ने स्कूल के पांच जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरित की। साथ ही, स्कूल संचालक विजय कुमार को 1,100 रुपये नगद और एक सीनरी भेंटकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं के शुभारंभ की घोषणा भी की।

कार्यक्रम में अनीश खान, खुर्रम बेग, विजयपाल, शराफत राव, शमा परवीन, डॉ. सामिया रजनी, शिवानी, विधि सैनी, संजना सैनी, राखी, तब्बसूम, सुमय्या, नबीया, ममता, आभा वर्मा सहित शिक्षकगण और अभिभावक मौजूद रहे।

इस अवसर पर दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति और समाज हित में योगदान का संकल्प दोहराया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!