IMG-20250409-WA0019

 

विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय में रोवर्स-रेंजर्स पांच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ, प्राचार्यों ने फहराया ध्वज

मोबाइल से दूरी और अनुशासन जीवन का आधार”: प्रो. सुधीर कुमार ने छात्रों को दिया प्रेरक संदेश

स्काउट-गाइड के इतिहास से लेकर नए कौशल तक: गीता रानी ने प्रशिक्षण में भरा जोश

शामली। कैराना: विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को रोवर्स-रेंजर्स के पांच दिवसीय वार्षिक शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण और प्रेरक संदेशों के बीच हुई। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल और मुख्यातिथि वीवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोत्तोलन कर किया। इस दौरान रोवर्स प्रभारी डॉ. मुकेश और रेंजर्स प्रभारी डॉ. नीतू त्यागी के नेतृत्व में शिविर के प्रथम दिन प्रशिक्षण, बौद्धिक सत्र और विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया।

शिविर की शुरुआत प्रार्थना और झंडा गीत के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रो. सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने और अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल सीखना चाहिए। समय प्रबंधन और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। वहीं, प्राचार्य डॉ. योगेंद्र पाल ने रोवर्स-रेंजर्स के सदस्यों को समाज सेवा और स्वयं को संयमित रखने का आह्वान किया।

प्रशिक्षण सत्र में जिला संगठन आयुक्त (गाइड) गीता रानी ने स्काउट-गाइड आंदोलन के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को “स्वागत ताली” और “धन्यवाद ताली” जैसी रोचक गतिविधियों से परिचित कराया, जिससे उत्साह का माहौल बना। डॉ. आँचल यादव ने नए कौशल सीखने पर जोर देते हुए कहा कि यह शिविर आपको टीमवर्क और आपातकालीन स्थितियों में नेतृत्व करना सिखाएगा।

बौद्धिक सत्र के अंतर्गत छात्रों को रोवर्स-रेंजर्स के नियमों, योग और शारीरिक प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में डॉ. लतिका यादव, डॉ. रामकुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग में महाविद्यालय स्टाफ मसीचरण और पप्पन के योगदान को विशेष रूप से सराहा गया।

अगले चार दिनों में छात्रों को टेंट लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाएंगे। शिविर का समापन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण के साथ होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!