सुन्ना में बच्चों के विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार, बाक़ी की तलाश जारी
सुन्ना गांव में विवाद के बाद हत्या, थाना प्रभारी ने बताया गिरफ्तारी का आधार
मारपीट के बाद हत्या के आरोप में ताजुद्दीन जेल, पीड़ित परिवार ने 5 के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में बच्चों के झगड़े को लेकर हुए विवाद ने खूनी रंग ले लिया। यह घटना बीते सोमवार की देर रात घटित हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का क्रम:
ग्रामीण अफसरुन और आशु के बीच बच्चों के विवाद को लेकर तनाव बढ़ा। इसके बाद आशु के पुत्र लतीफ, जावेद पुत्र नूरहसन, ताजुद्दीन पुत्र इशबू और आशु की पत्नी अफसाना ने अफसरुन को उसके घर के सामने रास्ते में घेरकर जमकर मारपीट की। इस हमले में अफसरुन की मौत हो गई।
पुलिस कार्रवाई:
मृतक के भाई साजिद ने थाना पुलिस में अफसाना समेत 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू की। इसी कड़ी में थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार ने बताया कि “रेलवे फाटक के पास से मुख्य अभियुक्त ताजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।”
गांव में इस घटना को लेकर अफरातफरी माहौल है। लोगों ने पुलिस से त्वरित न्याय की मांग की है। वहीं, पीड़ित परिवार का आरोप है कि विवाद का कारण महज बच्चों का झगड़ा था, लेकिन दूसरे पक्ष ने इसे हिंसक रूप दे दिया।
पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें तैनात की हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। प्रशासन ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती भी की है।