
पांच अप्रैल को मोहम्मदपुर राई में गरजेंगे राकेश टिकैत
कैराना। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के कैराना नगराध्यक्ष एवं कस्बे के मोहल्ला आलकलां निवासी इनाम चौधरी उर्फ कालू के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें आगामी पांच अप्रैल को खादर क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई में आयोजित होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गहन मंत्रणा हुई। बैठक में मौजूद संगठन के युवा मंडलाध्यक्ष राजेश प्रधान ने बताया कि भाकियू कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगो से महापंचायत में पहुंचने के लिए संपर्क कर रहे है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के बाशिंदों से महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान अब्बास प्रमुख, गय्यूर अली, पुष्कर सैनी, इमरान चेयरमैन, सुभाष प्रधान, मेहरदीन, इनाम अली, दानिश अली, मोहम्मद अहमद, मिंटू सैनी, शाहरुख, मुख्तियार, इरफान, मोहसीन, नवाब आदि मौजूद रहे।