
“वाराणसी: नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में 14 गिरफ्तार, भीड़ ने किया जानलेवा हमला”
“बिलाल अहमद पर युवती के साथ अभद्रता का आरोप; पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को घेरा, विरोधी पक्ष की भीड़ ने छुड़ाने के दौरान की हिंसा”
वाराणसी। नाबालिग से छेड़खानी करने पर रोकने और युवक पर जानलेवा हमला करने, भीड़ लगाकर आरोपी युवक को छुड़ाकर ले जानें के मामले में पुलिस नें मुख्य आरोपी समेत कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रकरण के मुताबिक, थाना कोतवाली अंतर्गत अंबियामंडी चौकी क्षेत्र में गुरुवार की शाम घर से सामान लेकर वापस आ रही नाबालिग लड़की से वहीं के रहने वाले बिलाल अहमद नें छेड़खानी की। इस दौरान उसने लड़की का हाथ पकड़कर उसके साथ अभद्रता भी की। किशोरी के शोर मचाने पर उसके पिता और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों नें जमकर बवाल किया।
इस हमले में पीड़ित पक्ष से राहुल प्रजापति नामक एक युवक घायल भी हो गया। जिसे पुलिस नें तत्काल मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर डीसीपी गौरव बंसवाल, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक और कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस नें लडकी के साथ छेड़खानी करने वाले युवक के विरुद्ध धारा- 74 बीएनएस व 7/8 पास्को एक्ट तथा छेड़खानी करने वाले युवक को स्थानीय लोगों के द्वारा मौके पर पकड कर थाने पर ले जानें से रोकने वाले भीड़ के विरुद्ध धारा 191(2), 351(3),115(2), 109, 3(6) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस नें सम्बन्धित घटना में शामिल अभियुक्तगणों में से वीडियो फुटेज व मुखबिरखास की निशादेही व चश्मदीद गवाहान के बयान के आधार पर मौके पर आमादा फौजदारी होने व हत्या का प्रयास करने वाले व्यक्तियों में से कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मुख्य आरोपी बिलाल अहमद नें पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने गलती से लडकी को छू लिया था जिसके बाद वहीं पर मौजूद कुछ लोगों द्वारा पकड कर पुलिस के पास ले जा रहे थे कि तभी नागनाथ मंदिर के पास उसका दोस्त रिजवान अहमद आ गया। जिसके द्वारा आस पास मौजूद लोगों नें उसे छुड़ा कर वहां से भगा दिया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
1. बिलाल अहमद पुत्र अनवार अहमद नि0 के- 49/11 अमियामण्डी वाराणसी उम्र- 28
2. रिजवान अहमद पुत्र जैनूल आबदीन नि0 के- 49/33 अमियामण्डी वाराणसी उम्र- 26
3. मो० सलीम पुत्र हाजी अब्दुल रऊफ नि0 जे- 3/165 कटेहर जैतपुरा वाराणसी उम्र-52 वर्ष
4. मो0 हनीफ पुत्र मो० रफीक नि0 के 50/78 चिकवन टोला अमियामण्डी वाराणसी उम्र-40
5. मो0 सरीफ पुत्र मो० रफीक नि0 के- 50/78 चिकवन टोला अमियामण्डी वाराणसी उम्र-38 वर्ष
6. आशिम पुत्र यासिन नि0 के 49/35 अमियामण्डी कोतवाली वाराणसी उम्र-26 वर्ष
7. जुनैद अहमद पुत्र नियाजुल हक अमियामण्डी वाराणसी उम्र-22 वर्ष
8. मो० अहमद पुत्र नियाजुल हक अमियामण्डी वाराणसी
9. गुलजार अहमद पुत्र नियाजुल हक अमियामण्डी वाराणसी उम्र 32 वर्ष
10. वकील अहमद पुत्र वलीउल्ला नि0 के 49/48 अमियामण्डी वाराणसी
11. ऐजाज अहमद पुत्र तवाजुद्दीन नि० जे- 32/64 कच्ची बाग थाना जैतपुरा वाराणसी
12. जबीउल्लाह पुत्र अजीजुलहसन नि0 जे- 1/111 सी शेषमन बाजार थाना जैतपुरा वाराणसी
13. निशार अहमद पुत्र इकबाल अहमद नि0 जे- 1/92 शेषमन बाजार थाना जैतपुरा वाराणसी
14. मुमताज अहमद पुत्र स्व० अब्दुल सलाम नि० के- 49/11ए/3 अमियामण्डी वाराणसी
आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा, चौकी प्रभारी अंबिया मंडी पियूष कुमार, चौकी प्रभारी सप्तसागर, शिव स्वरुप पाण्डेय, चौकी प्रभारी गायघाट प्रशान्त कुमार गुप्ता, एसआई अंकित कुमार सिंह, एसआई राम स्वरुप सिंह, महिला एसआई डाली साहू, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह शामिल रहे।