भैंसों को सड़क पर बांधने के विरोध चले लाठी डंडे! चार सगे भाईयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कैराना। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी दिलशाद पुत्र लियाकत ने कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि गांव के ही इरफान व अफसर पुत्र जमालू प्रतिदिन उसके मकान के पास बनी पक्की सड़क पर अपनी भैंसों को बांध देते हैं। जिस कारण हर समय वहां गोबर व गंदगी पड़ी रहती है। जिसका पीड़ित और उसके परिजनों द्वारा विरोध भी किया गया था। जिस पर कई बार उक्त लोगों से उसकी कहा सुनी भी हो गई थी। जिसके बाद पीड़ित ने उक्त लोगों से परेशान होकर मामले की सूचना डॉयल 112 पुलिस को दी थी। जिसके बाद दोनों पक्षों का समझौता हो गया था। गत मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे पीड़ित अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर पर मौजूद था,कि तभी उसके घर में हाथों में लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर इरफान,अफसर,नवाब,इमरान पुत्रगण जमालू घुस आए और आते ही गाली गलौज करने लगे। उक्त सगे भाईयों ने भैंसों को सड़क पर बंधने को लेकर पुलिस से की गई शिकायत करने पर पीड़ित के भाई फुरकान व भाभी जुलेखा पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उक्त लोगों से उनकी जान बचाई। लेकिन उक्त लोग पीड़ित जाते जाते पीड़ित और उसके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी देकर गए। हमले में पीड़ित के भाई और भाभी को गंभीर चोटे आई। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी डॉयल 112 पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु कैराना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया हैं की घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।