
अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में शिनाख्त के बाद कार्रवाई शुरू
शामली। कांधला थाना क्षेत्र के सुन्ना मार्ग पर हत्या के बाद मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में शिनाख्त के बाद मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि सुन्ना मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। प्रथम दृष्टया युवक की गला घोंटकर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने जनपद के थानों सहित सोशल मीडिया के माध्यम से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए थे,जिसमे शव की शिनाख्त जनपद के गांव सिलावर थाना आदर्श मंडी निवासी कुलदीप के रूप में हुई थी,जो कंडेला फैक्ट्री में कार्य करता था और शनिवार शाम फैक्ट्री से घर वापिस नहीं लौटा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था। पीएम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतक युवक के भाई राजीव की तहरीर के आधार पर अज्ञात में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।