बुलेट राजाओं की अब खैर नहीं : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई, वाहन जब्त करने का फरमान!
बुलेट राजा को पैदल कर दिखाया अहमदगढ़ चौकी इंचार्ज ने दम, वाहन सीज़ कर किया सख़्त एक्शन
पटाखे छोड़कर आमजनों को डिस्टर्ब करने वालों के खिलाफ अब ज़ीरो टॉलरेंस।
शामली। थाना झिंझाना क्षेत्र के चौकी अहमदगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार त्यागी ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन सीज़ किया और कुल ₹16,000 का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई करनाल-शामली हाईवे पर की गई, जहां बुलेट चालक हरमान सिंह निवासी बरनावी, थाना कैराना ने वाहन के साइलेंसर से पटाखे छोड़कर सार्वजनिक शांति भंग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार त्यागी को सूचना मिली कि HR 41G 3161 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से हाईवे पर तेज आवाज के साथ पटाखे छोड़े जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीम ने चालक हरमान सिंह को पकड़ा और वाहन का निरीक्षण किया। पाया गया कि साइलेंसर को अनधिकृत रूप से मोडिफाई कर पटाखे छोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
चौकी प्रभारी ने वाहन को तत्काल सीज़ करते हुए मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत ₹11,000 का जुर्माना ठोका। इसके अलावा, यातायात नियमों के उल्लंघन और शोरगुल फैलाने संबंधी अन्य पांच चालान कटकर ₹5,000 का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यही वाहन 8 दिन पहले भी पटाखे छोड़ने के आरोप में सीज़ किया जा चुका था।
स्थानीय लोगों ने जताई राहत
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से न केवल शांति भंग होती है, बल्कि सड़क सुरक्षा को भी खतरा रहता है। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि युवक अक्सर रात में पटाखे छोड़कर लोगों को परेशान करते हैं। पुलिस की यह कार्रवाई उनके लिए चेतावनी है।
किसी को नहीं बक्शेंगे: जितेंद्र त्यागी
चौकी अहमदगढ़ प्रभारी जितेंद्र कुमार त्यागी ने स्पष्ट किया कि पटाखे छोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ऐसे चालकों का वाहन सीज़ करने के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। युवाओं को समझना चाहिए कि यह गतिविधि न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि आमजन के लिए खतरनाक भी है।
पुलिस का चेतावनी
पुलिस ने जनता से अपील की है कि वाहनों के साइलेंसर में कोई भी अवैध बदलाव न करें और न ही शोरगुल फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल हों। ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस घटना के बाद से अहमदगढ़ और आसपास के इलाकों में पुलिस ने वाहनों की जांच अभियान भी तेज कर दिया है।