IMG-20250227-WA0011

कैराना: मण्डावर फायरिंग के 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को मुठभेड के बाद किया गया गिरफ़्र, पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार और बाइक

एसओजी-कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान; गोलीबारी में आरोपी का पैर जख्मी, मामले में कार्रवाई तेज

कैराना। मण्डावर फायरिंग प्रकरण में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल को एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को मलकपुर गांव के जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पृष्ठभूमि

11 जनवरी को मण्डावर गांव में दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार-पांच लोग घायल हुए थे। इस मामले में ग्रामीण इमरान और तासमीन ने 43 नामजद व 18-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, हमला और हत्या का प्रयास जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें वर्तमान ग्राम प्रधान और एक भाजपा नेता भी शामिल हैं।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी

एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देश पर एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी बिल्लू का पीछा किया। मलकपुर जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। एएसपी संतोष कुमार सिंह और सीओ कैराना श्याम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, जबकि फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

आरोपी का रिकॉर्ड

बिल्लू उर्फ बिलाल ग्राम मंसूरा (थाना झिंझाना) का निवासी है और सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र में भी फायरिंग के मामले में वांछित चल रहा था। उस पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी में शामिल टीम

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, एसआई राहुल सिसोदिया, एसएसआई यशपाल सोम समेत कई अधिकारियों और कर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई में हिस्सा लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!