cff

कस्बे की टूटी सड़कें बन रहीं आम लोगों के लिए मुसीबत, प्रशासन की उदासीनता पर सवाल

शामली। झिंझाना। जनपद शामली के झिंझाना कस्बे की सड़कें आए दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर गड्ढों का अंबार लगा हुआ है, जिससे वाहन चालकों से लेकर पैदल चलने वालों तक को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर कई बार आवाज उठाई, मगर अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।

 

गड्ढों में फंसा जनजीवन

स्थानीय निवासी बताते हैं कि यह सड़क पिछले दो साल से ऐसी ही है। बारिश के बाद तो हालात और बिगड़ गए। गाड़ी चलाना दूभर हो गया है। अगर कोई मरीज अस्पताल ले जाना हो या बच्चों को स्कूल जाना हो तो समझो मुसीबत आ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि लोग रास्ता बदलने को मजबूर हैं और ऐसे में दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर उठते सवाल

झिंझाना से हर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें स्कूल बसें, ट्रैक्टर और निजी वाहन शामिल हैं। लोगों का सवाल है कि इतने व्यस्त मार्ग की अनदेखी क्यों की जा रही है? स्थानीय लोगों  ने बताया कि हमने कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन हर बार टालमटोल की नीति अपनाई जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!