IMG-20250222-WA0021

दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम हासिल करने व नशे क़ो जड़ से खत्म करने की अपील 

रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी कांधला

कांधला। कस्बे के मोहल्ला मोलानान स्थित सकरो वाली मस्जिद में मुनअक़िद हुए सालाना जलसे में दूर दराज से आये मौलानाओ ने अपनी तकरीर में कोम को दीनी तालीम हासिल करने की हिदायत दी जलसे को खिताब करते हुए मौलाना राशिद कांधलवी ने जलसे में मौजूद लोगों से दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम हासिल करने व नशे क़ो जड़ से खत्म करने की अपील की।

मौलाना सज्जाद अहमद गंगोह ने जलसे को खिताब करते हुए फरमाया कि जब इंसानी समाज में बुराइयां दिखाई देने लगे तो, तब हम लोगो को अल्लाह के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। अगर हम लोगों को बेचैनी और परेशानियों से निजात पानी है, तो हम लोगों को समाज में फैली बुराइयों को दूर करना होगा। मौलाना अब्दुल रऊफ गंगेरू

ने खिताब करते हुए फरमाया कि आज के दौर में समाज से अमानतदारी का समाज से खात्मा हो रहा है। आज खयानतदारी और बेईमानी का बोलबाला हो रहा है। हम सब लोगों को मिलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करना होगा। कारी वाजिद ने कहा कि आज हम तालीमी एतबार से पिछड़े हुए हैं।हमारे बच्चे ना जाने कितनी बुराइयों की दलदल मे फंसे हुए है। और हमारा कस्बा नशे को लेकर बहुत बदनाम हो चुका है। ये सब तालीम की कमी से हुआ है। अपने बच्चों व बच्चीयों को दींन कि मुक्कमल तालीम दिलाए मदरसे के जिम्मदरो की मेहनत का नतीजा है कि आज इस मदरसे से सात बच्चे हाफिज़ होकर निकले है। और इसमें मस्जिद कमेटी व उस्तादों की भी मेहनत लगी है।जो ये बच्चे आज हाफिज़ होकर निकले है।इसी तरह हमे दीनी तालीम पर भी इसी तरह ज़ोर देने की ज़रूरत है। वही मदरसे से फ्रारिग हुए बच्चों की दस्तार बन्दी की गई और फिर दुआ कराई गई जलसे की कामयाबी के लिए मदरसे के जिम्मदार कारी अब्दुल वाजिद व पूरी कमेटी का ताऊन रहा वही मोहल्ले के जिम्मदरो ने भी जलसे में बढ़ चढ़ कर हिसा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!