रामनगर में अवैध निर्माण को ध्वस्त करती निगम की जेसीबी
निगम ने किये सड़क पर रखे टायर, काउण्टर व ठेलियां जब्त
नगर निगम ने चलाया थाना कुतुबशेर से रांघड़ों के पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान
सहारनपुर। नगर निगम ने आज थाना कुतुबशेर से रांघड़ों के पुल तक थाना पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब एक दर्जन ठेलियां, आधा दर्जन काउण्टर व अनेक टायर जब्त कर निगम लाये गए। इसके अलावा मल्हीपुर रोड स्थित रामनगर में अवैध रुप से बनाया गया एक निर्माण भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने थाना कुतुबशेर से रांघड़ों के पुल तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। निगम का अतिक्रमण दस्ता देखते ही अतिक्रमणकारी दुकानों में हड़कंप मच गया। निगम अधिकारियों द्वारा दोनों ओर अभियान चलाते हुए सड़क पर रखी जालियां, अनेक बोर्ड, करीब आधा दर्जन काउण्टर, 15 बडे़ टायर व करीब एक दर्जन ठेलिया जब्त कर नगर निगम की ट्राली में लादकर निगम लायी गयी। अतिक्रमण प्रभारी ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो सामान जब्त करने के अलावा भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग व प्रवर्तन दल के जवानों के साथ ही थाना कुतुबशेर पुलिस से लैपर्ड टीम शामिल रही।
इसके अलावा मल्हीपुर रोड स्थित रामनगर में शौचालय की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा किये गए अवैध कब्जे को भी जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि रामनगर में शौचालय की जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कमरा बनाकर उसमें गाय-भैंस बांध रखी थी। उन्होंने बताया कि जेसीबी की मदद से उक्त निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा उक्त स्थल पर शौचालय निर्माण कराया जायेगा।
