सहारनपुर:- कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने नृत्य ,गीत ,कविता आदि सुंदर प्रस्तुतियॉं दी व विद्या की देवी सरस्वती एवं डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प समर्पित कर अध्यापकों ने शिक्षक दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अध्यापकों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं उन्हें अनेक खेल खिलाए गए। विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों माननीय श्री संजय गर्ग जी ,श्री रवि सिंघल ,श्री वाई० के० गुप्ता एवं विद्यालय के अध्यापक डॉ अमित कुमार सेठी ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी एवं उपहार वितरित किए। छात्रों ने सभी अध्यापकों के लिए सुंदर कार्ड बनाए थे जिन्हें पाकर अध्यापक अत्यंत प्रसन्न हुए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक श्री राजीव वर्मा, डॉ वीना गुलिया, श्रीमती श्वेता पाहवा ,श्री नितिन एवं श्री रिशु ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की कोऑर्डिनेटर श्रीमती करुणा गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया।
