IMG-20240204-WA0005

नायक ओपी सिंह ने थाना पैकोलिया का किया औचक निरीक्षण, एसपी के आने की सूचना पर पुलिस कर्मियों में बनी हड़कंप की स्थिति।

बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने गत रात्रि थाना पैकोलिया का औचक निरीक्षण किया और सभी मातहतों को उनके कर्तव्यों के प्रति अवगत कराया और सख़्त दिशा निर्देश दिए।


जनपद के तेज़ तर्रार अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के नायक ओपी सिंह गत शनिवार रात्रि अचानक थाना पैकोलिया पहुंचे और थाने का गहनता से निरिक्षण किया। एएसपी ने इस दौरान जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष, शस्त्र रजिस्टर, अपराध और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए और किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।


थाना रजिस्टरों से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। खाने की मेस से लेकर थाना परिसर की साफ़ सफ़ाई का जायज़ा लिया।
एसपी ने विभिन्न दस्तावेजों से लेकर पुलिस व्यवस्था का जाएजा लिया। एसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए, साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!