423248029_938641010958527_5079289228198594940_n
सहारनपुर। पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यकों को एकजुट करने के लिए सपा द्वारा जागरूकता पखवाड़ा की शुरुआत की गई है जिसमें इन वर्गों को उनके अधिकार एवं संविधान में प्रदत्त मूल प्रस्तावना के संबंध में जानकारी देना है जिससे कि पीडी ए गठबंधन और अधिक मजबूत बन सके।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फैसल सलमानी में पार्टी हाई कमान के निर्देशानुसार पखवाड़ा पंचायत की शुरुआत की गई जिसमें पीडीए गठबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होने का आह्वान किया गया।
पंचायत के माध्यम से दलित अल्पसंख्यक एवं पिछड़ों को उनके अधिकारों के हो रहे हनन के संबंध में जानकारी दी गई। पंचायत में लोगों को बताया गया कि समाज में एक रूपकता ले जाने के लिए हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा जिससे कि उन्हें समाज में एक नई दिशा और दशा प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार संविधान के अधिकार को छीनने का काम कर रही है हमें ऐसी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अपने एकता को प्रदर्शित करना होगा जिससे कि देश में एक न्याय प्रिय संविधान के अनुरूप चलने वाली सरकार का गठन हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने अधिकारों को जानने के लिए अन्य लोगों से भी चर्चा करें और उन तक अपनी बात पहुंचाने का काम करें।
कार्यक्रम को पार्षद फहाद सलीम जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी सेक्टर अध्यक्ष सपा 44 दानिश मलिक याकूब मलिक आदि ने संबोधित किया
मोहम्मद वासिक जलालुद्दीन सिद्दीकी आशु मलिक सलमान खान समद खान रेशमा अंसारी मोहम्मद मजीद आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!