IMG_20240114_233637

नगर पालिका के पूर्व सभासद का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।

 

कैराना। नगर के वार्ड नंबर 9 के पूर्व सभासद का अचानक निधन हो गया। जिससे वार्ड में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों की सभासद के आवास पर भीड़ उमड़ पड़ी।

रविवार की सुबह करीब 6 बजे नगर के वार्ड 9 के पूर्व सभासद चौधरी साजिद अली का दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। सभासद के अचानक निधन से परिजनों में कोहराम मच गया और सभासद के निधन की सूचना जैसे ही वार्ड वासियों सहित नगरवासियों व क्षेत्र के लोगों को मिली तो सभासद के आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और नगर में शोक की लहर दौड़ गई।सभासद के निधन पर हरियाणा राज्य की हज कमेटी के चैयरमैन मोहसीन चौधरी सहित कई गणमान्य लोग सहित भारी हुजूम ने अंतिम संस्कार में भाग लिया व उनके आवास पर पहुँचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए दुःख प्रकट किया। वही नम आंखों से परिजनों व वार्ड वासियों ने रविवार को नगर के मोहल्ला ऑलकला में स्थित कब्रिस्तान में पूर्व सभासद चौधरी साजिद अली के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!