414994159_924221122400516_2389122025367054501_n

 

सहारनपुर:- हरि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरि ग्रुप के डायरेक्टर मयंक चौधरी ने जानकारी दी है कि कक्षा 12 में अध्ययनरत् विद्यार्थीगण की प्रतिभाओं को सम्मान देने एवं उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के उद्धेश्य से प्रति वर्ष इस छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाता है। 24 दिसम्बर को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे 82 विद्यालयों के 1234 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। परीक्षाफल घोषित कर सभी प्रतिभागियो को संदेश प्रेषित किये जा चुके है। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रर्दशन के आधार पर आशीष, गौरव सैनी, शिवम, अनुज कुमार, हार्दिक सिंह, आदित्य नौटियाल, प्राची चौधरी, आयुष चौधरी, शिवि गोयल और यश कालियर ने प्रथम 10 परीक्षार्थियों में अपना स्थान सुनिश्चित किया। ये सभी विद्यार्थी शतप्रतिशत शुल्क उन्मुक्ति बतौर छात्रवृत्ति प्राप्त करेगें। मयंक चौधरी ने आगे बताया कि इन सभी 10 विद्यार्थीगण को कालेज बुलाकर प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल बाक़ी सभी विद्यार्थीगण को उत्साहवर्धन के लिए 10 प्रतिशत् शुल्क उन्मुक्ति बतौर छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। विद्यार्थीगण आशीष, प्राची, शिवि, अनुज, आयुष, शिवम आदि ने इस मौके पर प्रसन्नता वयक्त करते हुए हरि ग्रुप प्रबन्धन को धन्यवाद प्रेषित किया। संस्थान चैयरमैन व ब्लॉक प्रमुख नकुड डॉ० सुभाष चौधरी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ० सचिन गुप्ता, श्री प्रदीप शर्मा, श्री विवेक त्यागी, डॉ० अमित चौधरी, अरूण शर्मा, सेठपाल शर्मा, रोहित चौधरी, हुमा खान, मनोज वर्मा, गौरव शर्मा, सचिन व सरिता आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!