416882327_924165155739446_6733404586343882649_n

 

सहारनपुर : वन गुर्जरो की विभिन्न समस्याओ को लेकर सपा विधायक उमर अली खान के नेतृत्व मे वन गुर्जर आज प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग से मिले और अपनी समस्यओ से अवगत कराया। सपा विधायक उमर अली खान ने कहा कि आज वन गुर्जरो को जीवन यापन के लिए काफी समस्याओ को सामना करना पड है। उन्होने बताया कि आज भी वन गुर्जर आदि मानवो की तरह जीवन जीने को मजबूर है। परन्तु आज तक इनके बारे मे किसी ने भी कुछ सोचा नही।

वन गुर्जरो की विभिन्न समस्याओ को लेकर विधान सभा मे भी उनकी समस्यओ को बताकर समाधान करने की मांग की जा चुकी है। उन्होने बताया कि आज वन गुर्जरो की विभिन्न समस्याओ को प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग को अवगत कराया गया और उनकी समस्याओ के समाधान की मांग की गई। सब गुलाम नबी ने बताया कि कहा हमारी सरकार से मांग है कि सरकार हमारे व हमारे परिवारो की रहने के लिए जगह बनाये।

प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग से अपनी समस्या रखने वालो मे कई वन गुर्जर शामिल रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!