412026100_914927996663162_5873721655250249231_n
नगर निगम से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं के लिए अलग से हो बैठक इसकी बेहद जरूरत जयवीर राणा
सहारनपुर:- पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा के नेतृत्व में पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा के परिवार से मिला इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जयवीर राणा ने परिवार से वार्ता की और सारे प्रकरण की जानकारी ली साथ ही उन्होंने कहा व्यापारी विवेक जुनेजा की दुकान लगभग 4 से 5 साल पहले टूटी थी तभी से व्यापारी का कारोबार बिल्कुल टूट गया था इस मुद्दे को व्यापार बंधु की बैठक में सभी व्यापार मंडलों ने प्रमुखता से उठाया अपितु नगर निगम द्वारा समय से दुकान नहीं दी मृतक व्यापारी की मृत्यु के 1 दिन पहले दुकान आवंटन दिखाया गया है व्यापारी की माली हालत दिन पर दिन खराब होती चली गई उनके परिवार वालों के अनुसार वह डिप्रेशन के कारण अपनी जिंदगी को खो बैठा यह बड़ी दुखद घटना है इस दुखद घटना में हम परिवार के साथ हैं और हम मांग करते हैं जिस तरीके से व्यापारी के परिवार पर बैंक का लोन भी है जिसका कर्जा देना अब मृतक व्यापारी विवेक जुनेजा जी के पिता चुकाने में भी असमर्थ हैं हम संगठन के माध्यम से मांग करते हैं कि इन्हें कर्जे में राहत मिले इन तमाम उनके द्वारा की गई मांगों को संगठन उठाने का काम करेगा
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सचिव गगन जैन, जिला महामंत्री सुशील कंबोज, जिला कोषाध्यक्ष अमित मदान, युवा जिला अध्यक्ष जोली प्रजापति, युवा जिला महामंत्री दिव्य लोक त्यागी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!