1
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 103वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय 14,600 उपाधियां प्रदान करेगा। मुख्य समारोह स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह से पूर्व स्वतंत्रता भवन में पूर्वभ्यास किया गया। वहीं संगीत और मंच कला शंकर की छात्राओं ने कुलगीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि द्वारा कितने लोगों को मिलेगा पदक
संस्थानों व संकायों में कुल 539 पदक प्रदान किये जा रहे हैं। मुख्य अतिथि के द्वारा मंच से 31 पदक दिये जाएंगे। बता दें कि इस वर्ष के दीक्षांत समारोह की विशेषता यह है कि विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों महाविद्यालय बीएचयू परिसर में अपने उपाधि वितरण कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रहे हैं।
भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद दीक्षांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रख्यात वैज्ञानिक व शिक्षाविद द्वारा दीक्षांत संबोधन को उपस्थित लोग सुनेंगे। ज्ञात होगी प्रो. अजय कुमार सूद प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी व नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर, से भौतिकी में डॉक्टोरेट, प्रो. सूद संस्थान में नेशनल चेयर प्रोफेसर हैं। देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्‌मश्री से सम्मानित प्रो. सूद का शिक्षा व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान है, जिसके लिए उन्हें अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से विभूषित किया जा चुका है। इनमें जीडी शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार, वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए बिड़ला सम्मान इंडियन साइंस कांग्रेस एसोसिएशन का मिलेनियम गोल्ड मेडल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का सर सी. वी. रमन सम्मान, व इंडियन नेशनल साइंस अकादमी का होमी भाभा पदक समेत अनेक ख्यातिलब्ध सम्मान भी मिल चुका है।
कितने लोगों को दी जाएगी उपाधि
इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम के तहत 7693 विद्यार्थियों को स्नातक, 5760 विद्यार्थियों को परास्नातक, 986 को पीएचडी, 29 को एम.फिल, तथा 3 को डी. लिट. की उपाधियां प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!