image_2022-12-28_180649237

गरीबों के राशन पर डाका डाल रहे डीलर

रिपोर्ट : सादिक सिद्दीक़ी कांधला

जमाली। कांधला जहां एक तरफ सरकार अन्न महोत्सव मनाती है, वहीं गरीबों के राशन पर डीलर ही डाका डाल रहे हैं। हर कार्ड पर एक से दो यूनिट की कटौती हो रही है। वहीं, विरोध करने पर कार्डधारकों को राशन नहीं दिया जाता है। हालात यह है कि कोई शिकायत करता है तो उसका कार्ड ही निरस्त करा दिया जाता है।प्रदेश की सरकार भले ही हर गरीब को राशन के लिए करोड़ों रुपये खर्च रही है, लेकिन जनपद के अफसरों की लापरवाही से दबंग राशन डीलर गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं। उन्हें किसी का डर नहीं है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कोटेदार इतने बेफिक्र हैं कि किसी से भी शिकायत करने की बात खुद कहते हैं।कस्बे के अब्दुल वहाब का कहना है कीजब कार्ड धारक इसका विरोध करते हैं तो डीलर उनके राशन कार्ड निरस्त करा देते हैं। डीलर कार्डधारको को प्रति यूनिट 5 किलो राशन कम देते हैं बताया कि डीलर गरीबों को मिलने वाले राशन में धांधली कर सरकार की योजनाओं को डीलर पलीता लगा रहे हैं।आरोप है कि जब कार्ड धारक इसका विरोध करते हैं तो डीलर की दुकान चलाने वाले युवक अभद्र व्यवहार करते हैं।(ऐसे करते है धांधली) राशन डीलर जिसके किसी कार्ड धारक के घर मे 5 सदस्य हैं उसको तीन या चार का ही राशन दिया जाता है बाकि का डीलर द्वारा हड़प लिया जाता ज़ब इसका कार्ड धारक द्वारा विरोध किया जाता है तो डीलर द्वारा उनका कार्ड निरस्त करा दिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!