IMG-20230722-WA0051

इमाम बारगाह में मजलिसों का दौर जारी, शिया सोगवारोंं द्वारा की गई सोज ख्वानी।

कैराना। इमाम बारगाह में मोहर्रम के दूसरे दिन मजलिसों का दौर जारी रहा और शिया सोगवारों द्वारा सोज ख्वानी की गई।

नगर के इमाम बारगाह व अजाखानों में मोहर्रम का महीना प्रारंभ होते ही मजलिसों का आगाज हो गया। दूसरे दिन भी मजलिसों में शिया समुदाय के लोग रात भर शामिल रहें। प्रख्यात शायर कौसर जैदी व वासी हैदर साकी ने मरसिये पेश किए। तत्पश्चात शिया सोगवारों द्वारा मातम किया गया और ताजियों व अलमों की जियारत की गई। मजलिस को संबोधित करते हुए मौलाना तंजीम हैदर ने कहा कि अल्लाह ने छोटे छोटे लश्करों के हाथों बड़े जालिमों का सफाया कराया है और नमरूद नामी बादशाह को एक मच्छर के द्वारा खाक में मिलाया है। मजलिस के बाद आगाज जाफरी, गुलजार जैदी व वसी हैदर साकी द्वारा नोहा ख्वानी की गई। इस दौरान रजी हैदर,सरवर हुसैन,हाजी जफर अब्बास,मुमताज अली, काजिम हुसैन,अलमदार हुसैन,शहजाद हुसैन समेत बड़ी संख्या शिया सोगवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!