IMG-20230722-WA0048

वृक्षारोपण अभियान: नगर निकायों व ग्राम पंचायतों के साथ ही छात्र छात्राओं ने भी किया पौधा रोपण

कैराना। मेगा पौधारोपण अभियान के तहत विकास खंड कार्यालय के तहत ग्रामपंचायतों में अस्सी हजार व नगरपालिका द्वारा पांच हजार पौधे रोपित किए गए। एसडीएम ने तहसील परिसर में पौधे रोपित कर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम में हिस्सेदारी की गई।

शनिवार को कार्यक्रम के तहत विकास खंड अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र द्वारा 42 ग्राम पंचायतों में अस्सी हजार पौधे रोपित कराएं गए। वही नगरपालिका परिषद चेयरमैन शमशाद अहमद व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने समस्त स्टाफ व सभासदों सहित नगर के डिवाइडर व डंपिंग ग्राउंड में पांच हजार पौधे रोपित किए गए। वही तहसील परिसर में नवागत एसडीएम स्वप्निल यादव व तहसीलदार गौरव सांगवान ने पोधेरोपित किए। इस दौरान तहसील कर्मचारी मौजूद रहें।वही उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारीप्रियंका त्रिवेदी, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक डॉ नरेश भड़ाना व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी व अन्य गांवों में सैकड़ों पौधे रोपित किए।

छात्र छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर की हिस्सेदारी

नगर के सेंटआरसी साइंटिफिक कान्वेंट, डीके ,एनए पब्लिक,हिमालय मॉडल, गोल्ड किज, एसएन पब्लिक, लाला नर सिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज , न्यू हाइट्स एकेडमी सहित सभी मे छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने पोधेरोपित किए। वही प्राथमिक पाठशाला बदलुगढ़ में प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व नपा अध्यक्ष शमशाद अहमद ने छात्र छात्राओं संग पोधेरोपित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!