IMG-20230717-WA0009

रालोद विधायकों ने किसानों की समस्याओं के सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र डीएम को सौंपा

बाढ़ ग्रस्त किसानों को मुआवजा व क्षतिग्रस्त ठोकरों की मरम्मत कराने की मांग की गई

जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने कहा कि ड्रेनेज विभाग द्वारा क्षतिगस्त ठोकर व तटबंध की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बाढ़ से प्रभावित पीड़ित किसानों की बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर नियमानुसार धनराशि जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

कैराना। रालोद विधायकों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र डीएम शामली को सौंपकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नष्ट हुई फसलों का पीड़ित किसानों को मुआवजा वह क्षतिग्रस्त ठाकुरों की जल्द मरम्मत कराने की मांग की।

सोमवार को शामली विधायक प्रसन्न चौधरी व थानाभवन विधायक अशरफ अली खान दर्जनों पीड़ित ग्रामीण किसानों के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र डीएम शामली रविंद्र कुमार को सौंपा। ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी ने रौद्र रूप ले लिया था जिसके जिसके बाद ऊन व चौसाना क्षेत्रों में यमुना नदी ने तबाही मचा दी थी। इस दौरान यमुना नदी के तेज बहाव के चलते लक्ष्मीपुरा पिलखन वाली ठोकर भी बह गई थी,जिसके बाद बांध टूट गया था और पानी किसानों की फसलों को बर्बाद करता हुआ कई गांवों तक पहुंचा गया था। इस दौरान किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई थी।ज्ञापन पत्र में मांग की गई है कि राजस्व विभाग से स्थलीय जांच व सर्वे कराकर पीड़ित किसानों को नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा दिलाएं। साथ ही क्षतिग्रस्त ठोकर की मरम्मत कराकर खताहाल तटबंध को दुरुस्त कराएं। ड्रेनेज व बाढ़ प्रबंध की संयुक्त टीमों द्वारा तटबंध की मरम्मत के लिए किए जा रहे प्रयास अपर्याप्त हैं,अतिरिक्त संसाधन जुटाकर तुरंत ठोकर की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाए। अगर समय रहते ठोकर व तटबंध की मरम्मत नही की गई तो आने वाले दिनों में आसपास में स्थित लगभग 35 डेरे, गांव भडी,भडी कोरियान भडी भरतपुरी व चौसना आदि क्षेत्र में बड़ी तबाही आ सकती है। इस दौरान भडी ग्राम प्रधान नजाकत राणा,लक्ष्मीपुरा ग्राम प्रधान गुरुमुख पीड़ित किसान तारीफ, लुकमान,मुजम्मिल व सनोज सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!