IMG-20230705-WA0023

बहला फुसला कर युवती का अपहरण कर भगा ले जाने वाले को गिरफ़्तार कर भेजा जेल

शामली। युवती का अपहरण कर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक बाल अपचारी सहित एक पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं/बालिकाओं के साथ हो रहे अपराध एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर बिजेंद्र सिंह भड़ाना के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस ने युवती का अपहरण कर बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में एक बाल अपचारी सहित आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित स्वजनों द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रवीण पुत्र रामअवतार निवासी खरुउवा कस्बा व थाना औंछा जिला मैनपुरी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!